बीडीओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
राजमहल में, प्रतिनिधि सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा का ध्यान...
राजमहल, प्रतिनिधि सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ ने गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पुरुष कक्ष, युवा मैत्री केंद्र,गैर संचारी रोग क्लीनिक, परिवार कल्याण परामर्श,टी वी दवाखाना, प्रशव कक्ष, नेत्र जांच, कुष्ठ, फाइलेरिया क्लिनिक, कुपोषण केंद्र, लैब, एक्स-रे, नियमित टीकाकरण आदि अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका इलाज सही तरीके से हो इसका ध्यान रखा जाए। अस्पताल में चल रहे रिपेयरिंग के कार्य की भी निरीक्षण किया और कुछ कमियों को लेकर संबंधित संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंदु बोस, बीपीएम अमित कुमार, संजय यादव, सुनील कुमार, रवींद्र तुरी, सुजॉय कुमार आदि अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।