Vaccination Camp Held in 23 Villages of Narayanpur Jharkhand नारायणपुर के 23 गांवों में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsVaccination Camp Held in 23 Villages of Narayanpur Jharkhand

नारायणपुर के 23 गांवों में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन

नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर समेत 23 गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर जैसे टीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 8 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
नारायणपुर के 23 गांवों में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन

नारायणपुर, प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर समेत कुल 23 गांव में गुरुवार को नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह-लखनपुर, ठकुरायडीह, दक्षिणबहाल, घटियारी, कुंभरगडिया, पतारडीह, भैयाडीह, लखनुडीह, सब्जाकनाली, घांटी-शिमला, इरकिया, मुरलीपहाड़ी, लालचंदडीह, खरियोडीह आदि गांव में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया। जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के बीच परिवार नियोजन कीट का वितरण किया।

इसके पश्चात शिविर में एएनएम ने स्वास्थ्य सहिया के साथ मिलकर लाभुकों को परिवार नियोजन के स्थाई विधि अपनाने के बारे में जानकरी देकर सीएचसी नारायणपुर में आयोजित परिवार नियोजन शिविर के माध्यम से महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नसबंदी करवाने का सलाह दिया। मौके पर सरोदी हेंब्रम, फतीमा खातुन, बसंती मुर्मू, नीलम कुमारी, नंदनी कुमारी, सरीता मुर्मू, सुषमा टुडू, कुमारी अनुपम, सफीदा खातुन, प्रमीला टुडू, मनीषा मरांड़ी, जोसफीना टुडू, शकुंतला शर्मा, आशा देवी, मेरीला मुर्मू, कंचनलता हांसदा, हालोमुनी मुर्मू आदि एएनएम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।