Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDangerous Low-Hanging Power Lines in Ramnagar Village Ignored by Electricity Department
कम ऊंचाई पर लटक रहा विद्युत तार, हादसे का डर
Gangapar News - उरुवा। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर गांव में की वर्षों से विद्युत का तार
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 05:27 PM

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर गांव में की वर्षों से विद्युत का तार जमीन से महज चार फीट ऊपर लटक रहा है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। बतादें की रामनगर पटेल बस्ती के पास बिजली का तार महज चार फीट की ऊंचाई पर लटक रहा है, अगर समय रहते हुए मामले को संज्ञान नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जबकि अब हर जगह विद्युत तार को पोल से हटाकर केबिल करण किया जा रहा है, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद रामनगर के उक्त बस्ती में जमीन के नजदीक लटक रहे विद्युत तारों को नही हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।