टोंस नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरा में टोंस नदी

गुरुवार को बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरा में टोंस नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। परिजनों ने इसकी लिखित सूचना बारा पुलिस को दी है। क्षेत्र के डेरा निवासी विनोद सिंह के अनुसार उनके पिता 65 वर्षीय रमा शंकर सिंह बुधवार दोपहर करीब दो बजे भैंसों को चराने के लिए टोंस नदी के किनारे गए थे। वहां से भैंस पानी में उतरकर दूसरी तरफ जाने लगी जिसके पीछे-पीछे वह भी चले गए और गहरे पानी में डूब गए। काफी खोजबीन के बाद उनका शव टोंस नदी में गुरुवार दोपहर मिला। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।