Farmers Avoid Government Wheat Purchase Center in Manda Due to Low Prices नहीं हुई अब तक गेहूं की तौल, रजिस्ट्रेशन भी स्थिर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Avoid Government Wheat Purchase Center in Manda Due to Low Prices

नहीं हुई अब तक गेहूं की तौल, रजिस्ट्रेशन भी स्थिर

Gangapar News - मांडा में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर कोई किसान नहीं पहुंचा है। 203 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान खुले बाजार में गेहूं बेचना पसंद कर रहे हैं। सरकारी मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 25 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
नहीं हुई अब तक गेहूं की तौल, रजिस्ट्रेशन भी स्थिर

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा में खोले गए इकलौते सरकारी क्रय केंद्र पर अभी तक गेहूं की तौल कराने कोई भी किसान नहीं पहुंचा। गेहूं विक्रय के लिए कुल 203 किसानों ने एक सप्ताह पहले रजिस्ट्रेशन कराया था, उसके बाद से अभी तक रजिस्ट्रेशन का काम भी ठप है। खुले बाजार की अपेक्षा सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र का समर्थन मूल्य कम होने के कारण खुले बाजार में गेहूं बेचना किसान अधिक पसंद कर रहे हैं।

मांडा ब्लॉक के सुरवांदलापुर गांव में विपणन विभाग की ओर से इकलौता गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। इस क्रय केंद्र में गेहूं विक्रय के लिए एक सप्ताह पहले तक कुल 203 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सोमवार तक किसी भी किसान ने क्रय केंद्र पर अपने गेहूं का तौल नहीं कराया है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि प्रति कुंतल गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 2425 रुपये है। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि खुले बाजार में आढ़तिये और गल्ला व्यापारी 26 सौ रुपये प्रति कुंतल गेहूं का दाम दे रहे हैं। सरकारी मूल्य कम होने तथा रजिस्ट्रेशन आदि के अलावा केंद्र तक अपने भाड़े से गेहूं पहुंचाना पड़ता है, जबकि आढ़तिये और गल्ला व्यापारी खलिहानों से तौलकर और नकद भुगतान करके गेहूं उठा ले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।