मांडा के पांच एआरपी और शिक्षक सम्मानित
Gangapar News - मांडा। मांडा के निपुण विद्यालयों के लिए पांच एआरपी को विकास खंड मांडा के सभागार

मांडा के निपुण विद्यालयों के लिए पांच एआरपी को विकास खंड मांडा के सभागार में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मांडा के पांच एआरपी एवं 64 विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को उनके विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित होने के उपलक्ष्य जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक कुमार सिंह ने संस्था प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी मांडा कैलाश सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजमणि दुबे, राजेश सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, मंत्री मनोज कुमार सिंह, केशव तिवारी, राज कुमार सिंह, अरुण कुमार तिवारी, निसार अहमद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।