Grand Muharram Procession in Handia Community Celebrates with Naat and Martial Arts नातिया कलाम पढ़ा, लाठी से दिखाए करतब , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGrand Muharram Procession in Handia Community Celebrates with Naat and Martial Arts

नातिया कलाम पढ़ा, लाठी से दिखाए करतब

Gangapar News - हंडिया कस्बे में वार्ड नंबर 10 से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस जीटी रोड शर्की मस्जिद तक पहुंचा, जहां कई गांवों के लोग शामिल हुए। तिराहे पर नातिया कलाम पढ़ा गया और करतब दिखाए गए। इस दौरान पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 16 Sep 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on
नातिया कलाम पढ़ा, लाठी से दिखाए करतब

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद हंडिया कस्बा के वार्ड नंबर 10 जामा मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस वार्ड नंबर 11 से होते हुए जीटी रोड शर्की मस्जिद पहुंचा। वहां पर कई गांवों के जुलूस शामिल हुए आगे जंघई रोड तिराहे पर ग्राम किशोरा का जुलूस शामिल होकर जंघई रोड तिराहे पर लोगों ने वहीं रुक कर नातिया कलाम पड़ा और वही लाठी डंडे से करतब दिखाया।

पुरस्कार वितरण जुलूस के अध्यक्ष वाहिद प्रिंटर वी मोहम्मद कादिर ने गया। एसीपी पंकज लवानिया, थाना प्रभारी हंडिया भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जुलूस में कमेटी के सदर हाजी वाहिद अंसारी ,पूर्व चेयरमैन अहमद अंसारी ,मोहम्मद कादिर नेता, नसीम खान, गुलाम मोईन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।