IFCO s Commitment to Doubling Farmers Income Through Nano Urea and DAP Training नवीन तकनीक और नैनो यूरिया प्लस से बढ़ेगी उपज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIFCO s Commitment to Doubling Farmers Income Through Nano Urea and DAP Training

नवीन तकनीक और नैनो यूरिया प्लस से बढ़ेगी उपज

Gangapar News - बाबूगंज में इफको किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृतसंकल्प है। इफको के अधिकारियों ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी के लाभ और उपयोग की विधि बताई। उन्होंने कहा कि नई तकनीकी अपनाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
नवीन तकनीक और नैनो यूरिया प्लस से बढ़ेगी उपज

बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों की आय दोगुनी करने की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारने के प्रति इफ़को कृतसंकल्प है। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी के निर्देश पर इफको फूलपुर इकाई के अधिकारी क्षेत्रीय गांवों में जाकर नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विधि एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बता रहे है। इसी के तहत इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने बुधवार को बेलहा बांध गांव में आयोजित चौपाल में किसानों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि किसान प्रशिक्षण के बाद नई तकनीकी के साथ नैनो यूरिया, डीएपी का प्रयोग करें, तो कम लगत में उत्पादन बढ़ना तय है। उन्होंने आश्वासन दिया आप खेती की नई तकनीकी अपनाए इफको सहयोग करने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कई भ्रांतियों को दूर किया। नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का उड़द और मूंग की फसलों में प्रयोग की जानकारी दी। बेलहा बांध गांव के प्रधान अजीत पटेल की मौजूदगी में अधिकारी किसानों से मिले। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी, एससी तिवारी, अक्षय पांडेय, कोर्डेट से सुमित तेवतीया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।