Local Residents Protest Poor Construction Standards of CC Road in Jamaniya सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी पर किया निरीक्षण, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLocal Residents Protest Poor Construction Standards of CC Road in Jamaniya

सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी पर किया निरीक्षण

Ghazipur News - जमानियां में स्थानीय लोगों ने सीसी रोड के निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्र सौंपा। बुधवार को उन्होंने निर्माण कार्य को रोक दिया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 10 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी पर किया निरीक्षण

जमानियां। स्टेशन बाजार के मुख्य सड़क मार्ग हो रहे सीसी रोड में मानक की अनदेखी कर निर्माण का स्थानीय लोगों ने आरोप लगा एसडीएम को पत्रक सौंपा था। बुधवार को एक बार पुनः विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया। मामले की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा सहित राजस्व कर्मियों के साथ निर्माण स्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों ने बातचीत किया। इस दौरान ठेकेदार को मानक के तहत सीसी रोड निर्माण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रोड का निर्माण ऐसा होना चाहिए, की बरसात का या रोड पर गिरने वाले पानी सीधे नाली में चला जाए। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने बताया कि रोड निर्माण में सही गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इस दौरान पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता नारायण दास चौरसिया, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, नगरध्यक्ष विशाल वर्मा, पालिका सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, प्रमोद यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।