Illegal Wheat Crop Destroyed on Government Land in Khanpur तिर्वा में 300 बीघा तैयारी खड़ी गेहूं की फसल प्रशासन ने कटवाए, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIllegal Wheat Crop Destroyed on Government Land in Khanpur

तिर्वा में 300 बीघा तैयारी खड़ी गेहूं की फसल प्रशासन ने कटवाए

Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खानपुर में सरकारी जमीन पर अबैध

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
तिर्वा में 300 बीघा तैयारी खड़ी गेहूं की फसल प्रशासन ने कटवाए

तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खानपुर में सरकारी जमीन पर अबैध रूप से तैयार की गई सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल को तहसील प्रशासन ने बुधवार को करीब तीन सौ बीघा फसल को 50 किसानों से मुक्त कराकर उसको कटवा दिया। बाद में फसल की नीलामी कर मिलने वाले धन को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा।

खानपुर गांव में लगभग 1500 बीघा सरकारी जमीन पड़ी है। इस जमीन पर गांव के लोगों ने अबैध रूप से कब्जा कर गेंहू की फसल बो ली थी। लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार की दोपहर एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह व क्षेत्रीय लेखपालों की टीम एवं पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। यहां उन्होने सरकारी जमीन पर तैयार खड़ी करीब 300 बीघा गेंहू की फसल को कटवा दिया। तहसीलदार अवनीश सिंह ने बताया कि इन ग्रामीणों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बाद भी किसान सरकारी जमीनों पर फसल बो लेते है। जिस कारण यह कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि गेंहू के फसल की नीलामी कराई जाएगी। नीलामी से आने वाले धन को सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।