ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में एक ग्रामीण गुलाब सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपने घर से काम पर गया था लेकिन देर रात तक लौट नहीं पाया। बुधवार को उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। गुलाब सिंह के तीन बच्चे हैं और उसकी...
कायमगंज । ट्रेन से कटकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी । घटना को लेकर पुिलस ने जानकारी की । कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी 42 वर्षीय गुलाब सिंह मंगलवार सुबह अपने घर से काम के लिए गया था। वह देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह पितौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पोल संख्या 12 ,13 के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव को पड़ा देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसकी पहचान की और सूचना गांव में दी। मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई । रेलवे सुरक्षा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब सिंह के तीन बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी लड़की शोभा ,साजन ,वरुण हैं । पत्नी मीना देवी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार की माली हालत भी खराब है। मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार के पास सिर छुपाने के लिए अपनी छत भी नहीं है। परिवार गांव में एक छप्पर तले रहने को मजबूर है। घटना की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।