ट्रांसफार्मर जलने से भीषण गर्मी में लोग परेशान
बसिया के देवी गुड़ी चौक के पास पुरानी पानी टंकी में लगे ट्रांसफार्मर में आग लगने से आधी आबादी अंधेरे में है। ट्रांसफार्मर पहले से ही खराब था और अब पूरी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। गर्मी में बिजली न...

बसिया। अनुमंडल मुख्यालय स्थित देवी गुड़ी चौक के समीप पुराने पानी टंकी में लगे ट्रांसफार्मर के मंगलवार रात जल जाने से बसिया मुख्यालय की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर पहले से ही आंशिक रूप से खराब था। जिससे दो फेज काम नहीं कर रहे थे और पूरा भार एक ही फेज पर था। मंगलवार रात वह फेज भी जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जेई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।