IFFCO Phulpur Wins 15th Inter-Unit Volleyball Tournament for the Third Consecutive Time लगातार तीसरी बार वॉलीबाल में चैंपियन बना फूलपुर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsIFFCO Phulpur Wins 15th Inter-Unit Volleyball Tournament for the Third Consecutive Time

लगातार तीसरी बार वॉलीबाल में चैंपियन बना फूलपुर

Gangapar News - बाबूगंज। 15वीं इफको अंतर इकाई वॉलीबाल टूर्नामेंट में इफको फूलपुर इकाई की टीम ने लगातार

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 3 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
लगातार तीसरी बार वॉलीबाल में चैंपियन बना फूलपुर

15वीं इफको अंतर इकाई वॉलीबाल टूर्नामेंट में इफको फूलपुर इकाई की टीम ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में इफको फूलपुर ने इफको पारादीप उड़ीसा को 3-1 से पटखनी देकर चैंपियन बना। कड़े मुकाबले में 25-23, 25-20, 18-25, 25-16 से फूलपुर ने बाजी मारी। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज इफको फूलपुर की टीम के सन्नी दयाल गुप्ता रहे। वहीं इफको फूलपुर की टीम के उप कप्तान सचिन चौधरी ने बेस्ट स्मैशर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपने नाम किया। फूलपुर टीम के कप्तान एमएए सिद्दकी ने सभी खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। 15वीं इफको अंतर इकाई क्रिकेट वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन इफको कांडला गुजरात में 25 फरवरी से दो मार्च तक चला। वहीं क्रिकेट की टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई।

इफको फूलपुर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव, संजोयक शैलेश शेरकर ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।