हाईवे पुलिया पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान
Gangapar News - यमुनानगर के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दुकानदारों ने पुलिया पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे ट्रैफिक जाम और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो रही है। अवैध फल की दुकानों से सड़े फल नहर में फेंके जा रहे हैं, जिससे...

कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के जारी बाजार में दुकानदारों ने हाईवे की पुलिया पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे आए दिन जाम की समस्या के साथ साथ गंदगी से लोगों को जूझना पड़ता है। कभी कभी तो वाहन चालकों और व्यापारियों से तू-तू-मैं-मैं हो जाती है। पुलिस-प्रशासन की ओर से ठोस कदम न उठाए जाने से अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है।
यमुनानगर के एनएच 30 पर जारी बाज़ार नहर पुलिया पर अवैध ढंग से कई वर्षो से फलों की दुकान लगी हुई है। जिससे जारी रजबाह में खराब फल व कचड़ा नहर में फेंक देते है, जिससे गंदगी फैली रहती है। गर्मी के मौसम में सड़े फल से दुर्गंध आती है, जिसके चलते जीना दूभर हो जाता है।
इन दिनों नहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हाईवे पुलिया में लगी दुकानों के चलते आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के मिली भगत के चलते अवैध दुकानें संचालित हो रही है। कई बार एनएचआई विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बावजूद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। हाईवे से आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों अनियंत्रित कार हाईवे पर लगी फल के दुकानों में जा घुसी जिससे चालक घायल हो गया था साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर न जाने के चलते हर वक़्त दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।