Inauguration of NSS Special Camp at Saidabad Government College स्वयंसेवक लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें: रंगनाथ, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsInauguration of NSS Special Camp at Saidabad Government College

स्वयंसेवक लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें: रंगनाथ

Gangapar News - एनएसएस शिविर सैदाबाद। सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 1 March 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
स्वयंसेवक लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें: रंगनाथ

सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन खपटिहा गांव में हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी, मुख्य अतिथि उप्र कर्मचारी परिषद् के पूर्व अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर विशेष शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं शुभी एवं तन्वी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एनएसएस की दोनों ईकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय यादव एवं डॉ मारुति शरण ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रो सुरेन्द्र सिंह यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के वैचारिक उद्गम, ध्येय वाक्य एवं लोगो से स्वयंसेवकों को परिचित करवाया। प्रो यादव ने बताया कि समाज सेवा के लिए स्वयंसेवकों में संवेदना का भाव आवश्यक तत्व है। कहा कि सेवा सिर्फ मानव की ही नहीं होती बल्कि सभी मानवेत्तर प्राणियों की भी होनी चाहिए जिसके अंदर प्राण है। मुख्य अतिथि रंगनाथ मिश्र ने स्वयंसेवकों को अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी। कहा कि स्वयंसेवक लोकतांत्रिक जीवन के मूल्यों को सीखें और आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी ने कहा कि एनएसएस मूलतः समाज सेवा से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। समाज सेवा की भावना पैदा करने हेतु स्वयंसेवकों में धैर्य, दृढ़ संकल्प शक्ति एवं आत्मनिर्भरता आवश्यक है। प्रो आशीष जोशी ने कहा कि पाश्चात्यवादी एवं व्यक्तिवादी सोच को समाप्त कर परम्परा वादी सामुदायिक सेवा की भावना का विकास करना ही शिविर का उद्देश्य है। संचालन प्रो रेखा वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो आरपी सिंह, डॉ सीमा जैन, डॉ जूही सिंह, डॉ स्वाति चौरसिया, डॉ संतोष सिंह, डॉ जंग बहादुर यादव, डॉ संदीप सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ यशवन्त यादव, डॉ विशालाक्षी सिंह, डॉ वाचस्पति गौतम, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ प्रिया तिवारी, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ प्रतिभा राय आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।