बंद पड़े वाटर कूलर के लिए अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
Gangapar News - बंद पड़े वाटर कूलर को चालू कराने को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौपा पत्र मेजा। मेजा तहसील मुख्यालय पर पेयजल की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगा
मेजा तहसील मुख्यालय पर पेयजल की समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए तहसीलदार को पत्र सौंप कर बंद पड़े वाटर कूलर को तत्काल चलवाए जाने की बात कही। तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा व एस डी एम मेजा दशरथ कुमार ने अधिवक्ताओं की मांग को जायज बताते हुए वाटर कूलर शीघ्र चालू करवाए जाने की बात कही। भीषण गर्मी के बावजूद शनिवार को मेजा तहसील के सभागार में फरियादियों की भारी भीड़ रही। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे के लगभग कुल 257 मामले पहुंचे इनमें चार का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर कर लिया। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि राजस्व के कुल 103 मामले पहुंचे जिसमें अधिकांश चकरोड, नाली खाली करवाने व चक नापने की बात रही।
छतवा गॉव से पहुंची, गंगा देवी पत्नी नेब्बूलाल ने बताया कि गॉव के कुछ लोग उसके मकान व जमीन पर दबंगई से कब्जा कर रहे हैं। अमिलियाकला के आलोक कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज करायी कि नवीन परती व तालाब की जमीन पर गॉव के कुछ शोरेपुश्त अवैध रूप से कब्जा कर रखे हैं, जिससे तालाब का पानी पशुओं को पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है। चॉदखम्हरिया के शेषमणि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए, बताया कि पहाड़ की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह, लेखपाल कमला पांडेय, लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।