सिद्धिदात्री स्वरूप मां शीतला की हुई पूजा अर्चना, लगे जयकारे
Gangapar News - उरुवा। वासंतिक नवरात्र में नवमी के दिन क्षेत्र में मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना

वासंतिक नवरात्र में नवमी के दिन क्षेत्र में मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना विधि विधान से की गयी। व्रत अनुष्ठान में शामिल रहे लोगों ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराने के बाद दक्षिणा देकर उनकी विदाई की। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा के नवमें स्वरूप मां सिद्धिदात्री के रूप में मां शीतला की पूजा अर्चना विधि विधान से की गयी। जिसके लिए रविवार को रामनगर मां शीतला धाम में भी दर्शन पूजन करने वाले लोगों की भारी भीड़ बनी रही। दर्शनार्थियों ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने के बाद कन्या पूजन किया और उन्हें भोजन कराने के बाद दक्षिणा देकर उनकी विदाई किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।