Nurturing Future Leaders Annual Exam Results Celebrated at National Convent Junior High School परीक्षा फल वितरण के बाद चहके नौनिहाल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNurturing Future Leaders Annual Exam Results Celebrated at National Convent Junior High School

परीक्षा फल वितरण के बाद चहके नौनिहाल

Gangapar News - परीक्षा फल वितरण के बाद चहके नौनिहाल-करछना।बच्चे ही राष्ट्र के कर्णधार है।शिक्षकों को चाहिए कि नौनिहालों के बीच की उनकी प्रतिभा को परखते हुए बच्चों के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा फल वितरण के बाद चहके नौनिहाल

बच्चे ही राष्ट्र के कर्णधार है। शिक्षकों को चाहिए कि नौनिहालों के बीच की उनकी प्रतिभा को परखते हुए बच्चों के हुनर को तराशकर अच्छा और सच्चा राष्ट्र निर्माता गढ़ने में अपनी भूमिका सार्थक करें। यह बातें क्षेत्र के गधियांव स्थित नेशनल कांवेंट, जूनियर हाईस्कूल में गुरुवार को आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यकम के दौरान प्रबंधक रिजवान अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में बालपन से ही कई तरह की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। जो विविध कार्यक्रमों में उभरकर सामने आती हैं। कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया। परीक्षा फल मिलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड उठी।

प्रधानाचार्य रिजवाना बानो ने अभिभावकों के समक्ष प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होने अभिभावकों से इसी तरह सदैव अपना सहयोग देने और घर पर बच्चों की बराबर निगरानी रखने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।