Protest Over Death After Surgery Leads to Highway Blockade in Shankargarh हाईवे को जाम करने पर पांच नामजद 150 अज्ञात पर एफआईआर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsProtest Over Death After Surgery Leads to Highway Blockade in Shankargarh

हाईवे को जाम करने पर पांच नामजद 150 अज्ञात पर एफआईआर

Gangapar News - शंकरगढ़/बारा,हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत एक निजी अस्पताल के बाहर मृतक

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 24 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे को जाम करने पर पांच नामजद 150 अज्ञात पर एफआईआर

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत एक निजी अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों द्वारा नेशनल हाईवे 30 को जाम करने एवं जबरदस्ती प्रदर्शन करने को लेकर नारीबारी चौकी के उप निरीक्षक ने पांच लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला पंजीकृत कराया है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है। 10 मई को 49 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद प्रजापति पुत्र पुरुषोत्तम प्रजापति निवासी चिराव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को पथरी के ऑपरेशन के लिए नारीबारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका पहला ऑपरेशन 16 मई को हुआ था। आरोप है कि ऑपरेशन के उपरांत मरीज की हालत काफी बिगड़ने लगी जिससे मौजूद डाक्टर ने मरीज को 19 मई को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया।

वहां इलाज के दौरान चंद्रिका प्रसाद प्रजापति की शुक्रवार को मौत हो गई। नाराज परिजनो ने शव को नारीबारी स्थित अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे 30 पर रख कर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस का मानना है कि जब उक्त जाम को हटाने का प्रयास किया तो वह लोग अभद्रता करने लगे। चक्काजाम से काफी लंबा जाम लग गया। आम जनमानस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नारीबारी चौकी के उप निरीक्षक आदित्य कुमार ने चक्काजाम में सम्मिलित रामप्रसाद प्रजापति पुत्र पुरुषोत्तम, बृजेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम, अनिल प्रजापति पुत्र अज्ञात, अमरनाथ पुत्र चतुर प्रजापति एवं कल्लू प्रजापति पुत्र दानी प्रजापति निवासी ग्राम चिनाव थाना कोरांव एवं अन्य के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।