Provision for 15 years at the hands of husband and wife पति-पत्नी के हाथों पंद्रह सालों से प्रधानी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsProvision for 15 years at the hands of husband and wife

पति-पत्नी के हाथों पंद्रह सालों से प्रधानी

Gangapar News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई युगल दंपतियों ने अपने पास ही पंद्रह सालों तक प्रधानी बचा पाने में सफलता हासिल की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 4 May 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on
पति-पत्नी के हाथों पंद्रह सालों से प्रधानी

फूलपुर। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई युगल दंपतियों ने अपने पास ही पंद्रह सालों तक प्रधानी बचा पाने में सफलता हासिल की है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ गांवो ने एक ही परिवार को तिबारा प्रधानी सौंप दी है।

सराय अभय चन्द्र उर्फ चंदौकी के निर्वाचित प्रधान राम बहादुर यादव 2010 में प्रधान चुने गये थे।2015 में उनकी पत्नी संगीता यादव विजयी हुई।अब इस बार के चुनाव में फिर से राम बहादुर चुनाव जीते है। इसी तरह सलमापुर ग्राम पंचायत से प्रधान जीते आबिद अली और उनकी पत्नी शमशाद बेगम के हाथों सन 2010 से प्रधानी चली आ रही है। सराय अब्दुल मलिक गांव से जीती मंजू यादव ने जीत की हैट्रिक लगाई है। वे 2010 से लगातार प्रधान बनी रहने में कामयाब हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।