सिकंदरा में गाजी मियां की दरगाह के चारों ओर पुलिस का सुरक्षा घेरा
Gangapar News - इस बार जेष्ठ माह में लगने वाला बड़ा मेला लगाने की नहीं मिली अनुमति बहरिया,
सिकंदरा कस्बा रौजा में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर जायरीन तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन ने नई रणनीति बनाई है। अब दरगाह की ओर आने वाले सभी सड़कों पर नाकेबंदी की जाएगी। इसके लिए पीएसी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही दरगाह पर आने वाले जायरीन को रोका जाएगा। बहरिया थाना के सिकंदरा चौकी अंतर्गत रौजा में गाजी मियां के दरगाह पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले जेठ मेले पर प्रशासन ने कई कारणों से रोक लगा दी है।
यही कारण है कि दरगाह के प्रबंधक सफदर जावेद की ओर से भी मेला लगने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया। इसमें मेले पर रोक के बावजूद जायरीनों के आने की बात कही गई थी। जिसके कारण प्रशासन ने गाजी मियां की दरगाह पर चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया है। प्रयागराज जिले में जायरीन के लिए दो पड़ाव हैं। पहला झूंसी प्रयागराज से सिकंदरा आकर रुकता है। यह वही रास्ता है, जिधर से सबसे ज्यादा जायरीन आते हैं। जहां लोग मजार पर भी रुकते हैं। फिर यहीं से बहराइच के लिए निकलते हैं यह वो रास्ते है जो जायरीनों के कारण चर्चा में रहता है। 10 मई से जायरीनों का पहला जत्था आने की उम्मीद थी जिसके कारण प्रशासन ने नाकाबंदी किया है। चारों तरफ से सिकंदरा आने वाले सभी रास्तों पर जायरीन को घुसते ही बता दिया जाए की इस वर्ष जेठ का बड़ा वाला मेला गाजी मियां की दरगाह पर नहीं लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।