सिलौधी की नई गढ़ी में गहराया पेयजल संकट
Gangapar News - सिलौधी की नई गढ़ी में पानी व सड़क की समस्या मेजा। तहसील क्षेत्र के पाठा में पेयजल की समस्या बिकराल हो गई है। इस भीषण गर्मी में बूंद-बंूद पानी जुटाने के

तहसील क्षेत्र के पाठा में पेयजल की समस्या विकराल हो गई है। इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग सुबह से शाम तक परेशान हैं। सबसे अधिक समस्या सिलौधी के नई गढ़ी में है, जहां गांव तक सड़क न होने से पानी का टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। गांव की आधी से अधिक आबादी खुद के द्वारा तैयार की गई बावली का पानी निकाल कर पी रहे हैं। गांव के राजेश कुमार पाल ने बताया कि पथरीला इलाका होने से भूजलस्तर काफी नीचे हैं, कुछ लोगों ने नीजी धन से बोर करवा रखा है, लेकिन भूजलस्तर काफी नीचे होने से पंप मशीन पानी सही ढंग से नहीं उठा पा रही है।
दो दशक पहले गांव में पेयजल व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर पेयजल योजना स्थापित की गई, लेकिन वर्ष भर पानी की सप्लाई करने के बाद पंप मशीन बंद हो गई। पंप मशीन को जल निगम के इंजीनियर दूसरी जगह उठा ले गए। तब से आज तक जल निगम के इंजीनियर गांव नहीं पहुंचे। योजना पूरी तरह फेल हो गई। गांव के अमर बहादुर पाल ने बताया कि उनके द्वारा पत्थर तोड़कर बनाई गई बावली गांव की आधी आबादी की प्यास बुझा रही है, इस बावली में पत्थरों से रिसकर पानी भर जाता है, रात भर पानी इकट्ठा होता है, जिसे लोग सुबह भरकर घर ले जाते हैं। पेयजल की समस्या सबसे अधिक गर्मी के दिनों में होती है, खुद पीने का पानी नहीं मिल पाता पशुओं को कहां से पानी दें, ऐसी दशा में पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया जाता है, पशु दिन भर घूमने फिरने के बाद शाम को लौट आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।