पेयजल संकट से निपटने को जल निगम से मांगे 35 टैंकर
Gangapar News - नपं बैठक शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के विकास के लिए बुधवार को नगर
नगर पंचायत शंकरगढ़ के विकास के लिए बुधवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ कार्यालय में बारा विधायक डॉ. वाचस्पति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद एवं अधिशासी अधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे। विधायक वाचस्पति ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर नगर के समग्र विकास में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन एकजुट होकर काम करें। आपसी मतभेद विकास कार्यों में बाधा डालते हैं। नगर में उत्पन्न हो रही पेयजल समस्या पर चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर में अब तक छह बोरिंग कराई जा चुकी हैं और शेष बोरिंग अगले 10 दिनों में पूरी कर दी जाएंगी। साथ ही जल निगम से 35 टैंकरों की मांग की गई है।
विधायक निधि से स्वीकृत 1.23 करोड़ रुपये के उपयोग पर भी चर्चा की गई।इओ शंकरगढ के अनुसार, नवंबर में धनराशि स्वीकृत हुई थी, जनवरी में टेंडर हुआ और अब तक 50 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है।विधायक ने निर्देश दिए कि टैंकरों की व्यवस्था में कोई देरी न हो क्योंकि गर्मी की शुरुआत में ही पानी की समस्या सामने आने लगी है। उन्होंने अधिकारियों से तेजी से कार्य पूरा करने का आग्रह किया।बैठक के दौरान कुछ सभासदों वा अधिशासी अधिकारी के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, लेकिन विधायक वाचस्पति ने सभी को शांत कर आपसी सहयोग से नगर के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।बैठक में उपस्थित प्रमुख रूप से छेदीलाल (नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), सभासद अतुल प्रकाश, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मोहित सिंह, राम कैलाश, पूरन सिंह, पप्पू भारती, कमलेश कुमार, चंदन साहू, दीपक केसरवानी, मोहम्मद शफीक अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।