रचनात्मक गतिविधियों से रूबरू हुए छात्र-छात्राएं
Gangapar News - ग्रीष्मकालीन शिविर गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गौहनिया में ग्रीष्मकालीन समर
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गौहनिया में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में 19 मई से 24 मई 2025 तक कक्षा नर्सरी से आठ तक के छात्रों के लिए मनोरंजक और शिक्षाप्रद ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को नई-नई चीजें सीखने, रुचि विकसित करने और ग्रीष्मकालीन अवकाश का रचनात्मक तरीके से आनंद लेने का अवसर प्रदान करना था। शिविर के दौरान अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट, ताइक्वांडो, फुटबॉल, नृत्य, योग, कविता, बिना आग के खाना बनाना, लेखन, प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए बागवानी, पक्षियों के भोजन की व्यवस्था और अन्य खेल शामिल थे।
प्रत्येक दिन की शुरुआत योग सत्र से होती थी, जिससे बच्चों को ताजगी और ऊर्जा मिलती थी। शिविर का एक मुख्य आकर्षण अंतिम दिन का प्रतिभा प्रदर्शन और प्रदर्शनी थी, जिसे प्री-प्राइमरी वर्ग ने आयोजित किया। इसमें छात्रों ने अपनी सीखी हुई कलाओं को प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने रंग जमाया। अनेकता में जहां एकता का संदेश दिया।अनुशासन में रहने वाले छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सब का मन जीत लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए छात्रों को प्रबंधक डा कृतिका अग्रवाल ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने छात्रों की सराहना करते हुए शिविर में शामिल छात्रों को शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में जयलक्ष्मी सेठ ने आभार प्रकट किया। शिविर का संयोजन साधना शंकर ने किया। इस अवसर पर सीएस गौर, केया शर्मा, सरोज बाला पाण्डेय, क्षमा पाण्डेय, जया, नीलिमा आशुतोष आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।