Thief Breaks Lock of Shop Opposite Police Station Steals Cash and Goods थाने के सामने गुमटी का ताला तोड़कर नकदी व सामान उठा ले गए चोर, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThief Breaks Lock of Shop Opposite Police Station Steals Cash and Goods

थाने के सामने गुमटी का ताला तोड़कर नकदी व सामान उठा ले गए चोर

Gangapar News - मांडा। मांडा थाने के ठीक सामने स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
थाने के सामने गुमटी का ताला तोड़कर नकदी व सामान उठा ले गए चोर

मांडा थाने के ठीक सामने स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर गुमटी में रखे सामान और नकदी उठा ले गए। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने के ठीक सामने हुई चोरी चर्चा का विषय बना हुआ है। मांडा खास निवासिनी गुड़िया पत्नी स्वर्गीय गौरी शंकर पिछले कई वर्षों से मांडा थाने के ठीक सामने गुमटी में पान, चाय की दुकान चलाती है। बुधवार रात दुकान बंद करके थाने के समीप ही अपने किराये के मकान में रोज की तरह वह चली गई। गुरुवार सुबह जब दुकान पर आयी, तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था।

दुकान में रखे गुटखे, नकदी व अन्य सामान चोर उठा ले गये थे। पीड़िता ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने के ठीक सामने ताला तोड़कर हुई चोरी चर्चा का विषय है। लोगों का कहना है कि थाने के पहरे पर यदि कोई पुलिस कर्मी रहा होता, तो थाने के ठीक सामने गुमटी का ताला तोड़ने की हिम्मत चोर न कर पाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।