Tragic Accident in Saidabad Two Women Killed as Uncontrolled Car Crushes Pilgrims कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, दो की मौत , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident in Saidabad Two Women Killed as Uncontrolled Car Crushes Pilgrims

कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, दो की मौत

Gangapar News - सैदाबाद के गोसाईपुर गांव में अनियंत्रित ट्रीवर कार ने वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 25 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, दो की मौत

सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली के सैदाबाद क्षेत्र के आसेपुर के मजरे गोसाईपुर गांव में अनियंत्रित ट्रीवर कार वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना में दो महिला श्रद्धालुओ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हंडिया कोतवाल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

बाहरपुरा भरवाड़ गली थाना उपनगर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र निवासी 48 वर्षीय बाघूबेन पत्नी नाथाभाई, 65 वर्षीय बाघूबेन पत्नी सुरेश भाई, बुदाराम , जयाबेन, भाऊबेन, बाघा भाई संगम स्नान के बाद वाराणसी जाने वाले थे। सभी बीते सोमवार की रात गोसाईपुर स्थित एक लाज में ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी जाने की तैयारी में थे। सभी अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे। संगम से वापस लौट रही अनियंत्रित कार श्रद्धालुओं को कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना में एक ही नाम की दो महिलाओं बाघूबेन पत्नी नाथाभाई और बाघूबेनपत्नी सुरेश भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बुदाराम, जयाबेन, भाऊबेन, बाघा भाई पुत्र दाना भाई घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हंडिया कोतवाल घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक मनीष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी धमौली थाना बेना जिला नालंदा बिहार को हिरासत में लिया है। पुलिस क्षतिग्रत कारों को चौकी ले आई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।