अज्ञात वाहन की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत
Gangapar News - सोरांव के जूड़ापुर दादू गांव में बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार राजमिस्त्री राजेंद्र कुमार यादव को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है, खासकर...
सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के जूड़ापुर दादू गांव में हाईवे सर्विस रोड पर बुधवार सुबह साइकिल सवार राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजमिस्त्री की साइकिल वाहन में फंसकर घसीटते हुए हाईवे पर छोड़ा। राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। सोरांव पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सोरांव थाना क्षेत्र के धामापुर अब्दालपुर गांव निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर राजमिस्त्री का काम करते हुए परिवार चलाता था। राजेंद्र बुधवार सुबह साइकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए जूड़ापुर दादू गांव गया था। वापस लौटने के दौरान हाईवे सर्विस रोड पर अचानक अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार दिया। राजेंद्र समेत साइकिल टक्कर मारने वाले वाहन में फंसकर घसीटते हुए हाईवे पर पहुंच गया। राजेंद्र के परखचे उड़ गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचते हुए सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राजेंद्र की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सविता देवी के साथ चारों बेटी रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने सविता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए टक्कर मारने वाले वाहन की खोज पड़ताल में जुट गई है।
राजेंद्र की मौत से चारों बेटी अनाथ, रोटी का संकट
मार्ग दुर्घटना में राजमिस्त्री राजेंद्र की मौत से चारों बेटी के सर से पिता की छाया हमेशा के लिए दूर हो गई। परिवार के सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया। पत्नी सविता के आंचल, चंचल, कोमल का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।