जब सनी देओल को मार्किट वैल्यू के वजह से रिजेक्ट कर अक्षय कुमार को दे दी गई थी ये फिल्म
- एक वक्त ऐसा था जब प्रोड्यूसर सनी देओल को बाकी एक्टर्स की तुलना में कम समझते थे। उनकी मार्किट वैल्यू कम समझने की वजह से कई बड़ी फिल्मों से उन्हें बाहर कर दिया गया था। आज सनी देओल अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म जाट से कमाल कर रहे हैं। एक बार फिर थिएटर में उनकी परफॉरमेंस देखने भारी भीड़ पहुंच रही है। फिल्म क्रिटिक्स से उन्हें अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब सनी देओल को इंडस्ट्री के दूसरे एक्टर्स से कम समझते हुए रिप्लेस कर दिया जाता था। अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स ने उन्हें फिल्मों में रिप्लेस भी किया। बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उनके स्टारडम को कम समझा, उन्हें कम वैल्यू वाला एक्टर माना गया।
हम बात कर रहे हैं साल 2022 में आई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था। मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाते हुए डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन येबात कम ही लोग जानते हैं कि सम्राट पृथ्वीराज का किरदार सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखा गया था। फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी सनी देओल को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन फिल्म प्रोड्यूस करने वाले आदित्य चोपड़ा के यशराज प्रोडक्शन ने सनी की जगह अक्षय कुमार को उनकी मार्किट वैल्यू के हिसाब से कास्ट किया।
इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले से लिखा था, “पृथ्वीराज चौहान के किरदार के लिए सनी देओल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे। जब वे पांच साल पहले वाराणसी में मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे, तब द्विवेदी और देओल ने पृथ्वीराज पर लंबा डिस्कशन किया था। उनकी चर्चा में द्विवेदी और देओल ने फिल्म के बारे में बहुत सारे विषयों को शामिल किया था। पृथ्वीराज के किरदार, उनके लुक और एक्सपीरिएंस बोली भाषा और तौर-तरीकों तक पर डिस्कशन हो गया था। चंद्रप्रकाश ने सनी देयोल के साथ पृथ्वीराज चौहान की आवाज की गुणवत्ता पर भी चर्चा की थी।”
सूत्र ने आगे बताया-‘सनी के साथ सब कुछ ट्रैक पर था। फिर, यश राज फिल्म्स के फिल्म प्रोड्यूस करने से चीजें बदल गईं। YRF के मुताबिक, वे सनी देओल की तुलना में अधिक मार्किट वैल्यू वाला चेहरा चाहते थे, इस वजह से सनी देयोल के मुकाबले अक्षय कुमार को चुना गया था।”
बता दें, चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने साल 2010 में ही पृथ्वीराज की स्क्रिप्ट लिख ली थी। लेकिन उस समय कोई भी प्रोड्यूसर इस फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार नहीं था। ऐसे में साल 2018 में यशराज फिल्म्स ने इस स्क्रिप्ट को प्रोड्यूस करने की बात कही और अक्षय कुमार को लीड रोल दे दिया। लेकिन अब सनी देओल अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।