ट्रेन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान
Gangapar News - ट्रेंन के आगे कूदकर अधेड़ ने दी जान,कोहराम- बसरिया गांव के समीप गुरुवार सुबह हुई घटना-करछना।गुरुवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बसरिया गांव के समीप

गुरुवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बसरिया गांव के समीप स्थानीय लोगों ने ट्रेन से दो टुकडों में कटे हुए एक व्यक्ति का शव देखा। जिसकी सूचना करछना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। रीवा के चौखटा गांव निवासी 55 वर्षीय उदय सिंह उर्फ छोटकू पुत्र शोभा सिंह करछना के चनैनी गांव में कई सालों से अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। उसके रिश्तेदार का एक स्कूल का संचालन करते हैं। जहां पर वह नौकरी करता था। कुछ दिनों पूर्व स्कूल के प्रबंधक का अस्पताल नैनी क्षेत्र में बन रहा था। जहां उदय को ड्यूटी करने के लिए कहा गया। जिससे वह नौकरी छोड़कर अपने घर गया चला गया। परिजन उसे खाली बैठा देखकर कुछ बोल दिए, जिससे आहत होकर दोबारा चनैनी आया और सुबह पांच बजे बसरिया गांव के सामने ट्रेंन की पटरी पर लेट गया। थोड़ी देर में आई रही ट्रेन ने उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की ओर से करछना थाने में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से कोई प्रार्थना नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उदय सिंह का शव लेकर परिजन और रिश्तेदार शव लेकर गांव चौखटा पहुंचे और देरशाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।