CG Board 10th 12th Result 2025 releasing today know options available for low marks revaluation Supplementary exam CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CG Board 10th 12th Result 2025 releasing today know options available for low marks revaluation Supplementary exam

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प

CG Board Result 10th-12th 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से आज 10 वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। अगर आप के छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं या फिर आप फेल हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प

CGBSE CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 7 मई 2025 को सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी किया जाएगा। सीजी बोर्ड रिजल्ट को दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव राय के द्वारा घोषित किया जाएगा। अगर आप के छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं या फिर आप फेल हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं। आइए आपको इन विकल्पों के बारे में बताते हैं।

1. पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना (Revaluation/Rechecking)

पुनर्मूल्यांकन का मतलब होता है कि अगर आपको लग रहा है कि आपके नबंर किसी विषय में उम्मीद से कम हैं तो आप अपने नंबर बढ़वा सकते हैं। इसके लिए आपको पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही 500 रुपये का आवेदन शुल्क प्रति पेपर देना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के बाद आपकी कॉपी फिर से चेक की जाती है और अगर कोई गलती पाई जाती है तो आपके अंक बढ़ जाते हैं। पुनर्गणना के लिए छात्र रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही 100 रुपये का आवेदन शुल्क प्रति पेपर देना होगा।

ये भी पढ़ें:कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10+ करियर ऑप्शन, चमक जाएगा भविष्य
ये भी पढ़ें:अच्छी जॉब पाने के लिए, साइंस स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी

2. सप्लीमेंट्री परीक्षा

सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, लेकिन अन्य विषयों में पासिंग मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होते हैं। ऐसे छात्रों का साल बचाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से आयोजित की जाती है।

3. NIOS (नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)

अगर कोई छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो गया है या फिर दो से अधिक विषयों में फेल है तो उसके पास एनआईओएस से भी 10वीं या 12वीं करने का मौका है। एनआईओएस में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को यह फायदा है कि वे अपनी पसंद के विषयों को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग घर बैठे पढ़ाई करके एग्जाम दिलवाता है। आप फेल होने पर नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (NIOS) में एडमिशन ले सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इसके लिए आपको एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा। ऑन डिमांड परीक्षा के तहत मौजूदा स्टूडेंट्स करे एग्जाम देना होगा।

अभिभावक ख्याल रखें

  1. बच्चों की सफलता को अपने स्टेटस से जोड़कर मत देखें।

2.अभिभावक बच्चों का सहयोग करें और आगे बढ़ने को प्रेरित करें।

3. दूसरे बच्चे से अपने बच्चों की तुलना कभी भी नहीं करें।

4. अपने बच्चे के सामने दूसरे बच्चे की अत्याधिक तारीफ न करें।

ख्याल रखें छात्र

● यह अंक जो आपने लिखा है सिर्फ उसी का परिणाम है।

● यह रिजल्ट आपको कमतर साबित नहीं करता है।

● नंबर कम आने के बाद भी कॅरियर के विकल्प खत्म नहीं।

● यदि कोई बच्चा फेल भी होता है तो भी सुधार का मौका होता है।