Operation Sindoor PM Modi Cancels 3 Nation Trip To Croatia Norway Netherlands ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने रद्द किया यूरोप दौरा, क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड जाने का था प्लान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOperation Sindoor PM Modi Cancels 3 Nation Trip To Croatia Norway Netherlands

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने रद्द किया यूरोप दौरा, क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड जाने का था प्लान

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को भी बीच में ही समाप्त कर दिया था और तत्काल भारत लौट आए थे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने रद्द किया यूरोप दौरा, क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड जाने का था प्लान

पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आगामी यूरोप यात्रा रद्द कर दी है। पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले थे। इनमें क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्राएं शामिल थीं। प्रधानमंत्री मोदी को अगले सप्ताह इन देशों की यात्रा पर जाना था, जहां उनके कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में हिस्सा लेने की योजना थी। इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ भारत के कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना था।

पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद शुरू हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' के घटनाक्रम ने सरकार का ध्यान पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता पर केंद्रित कर दिया है। हालांकि यात्रा रद्द करने के पीछे आधिकारिक कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताए गए हैं, लेकिन यह फैसला उस समय आया है जब क्षेत्र में सुरक्षा हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की यात्रा भी रद्द कर दी थी, जिसकी पुष्टि स्वयं क्रेमलिन ने की। पीएम मोदी अब 9 मई को मॉस्को में होने वाले ‘विजय दिवस समारोह’ में शामिल नहीं होंगे। यह दिन द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि भारत की ओर से समारोह में किसी अन्य स्तर पर प्रतिनिधित्व होगा।

ये भी पढ़ें:कौन हैं कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका, जिन्होंने पाकिस्तान की खोली पोल
ये भी पढ़ें:नारी शक्ति ने दुनिया को बताई ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी, पाक में क्या-क्या हुआ
ये भी पढ़ें:ये रहा सबूत! मलबे के ढेर में बदला जैश का अड्डा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद का वीडियो

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए। भारत सरकार के अनुसार, इस ऑपरेशन में 9 विशेष स्थलों को निशाना बनाया गया, जिनका उपयोग जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों द्वारा भारत में हमलों की योजना और क्रियान्वयन के लिए किया जा रहा था।