Israel Supports India s Air Strike Against Terrorism China Calls It Regrettable इजराइल और चीन इजराइल और चीन की प्रतिक्रियाएं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIsrael Supports India s Air Strike Against Terrorism China Calls It Regrettable

इजराइल और चीन इजराइल और चीन की प्रतिक्रियाएं

नोट : आपरेशन सिंदुर के पैकेज के साथ लगाए -------------- भारत की एयर स्ट्राइक का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
इजराइल और चीन  इजराइल और चीन की प्रतिक्रियाएं

नोट : आपरेशन सिंदुर के पैकेज के साथ लगाए -------------- भारत की एयर स्ट्राइक का इजराइल ने समर्थन किया इजराइल ने भारत की एयर स्ट्राइक का समर्थन किया है। भारत में इजराइल के राजदूत रेउवेन अजार ने एक्स पर लिखा कि आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का हम समर्थन करते हैं। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ किए गए उनके अपराधों से बचने के लिए अब कोई जगह नहीं है। ------------- चीन बोला- भारत की कार्रवाई खेदजनक चीन ने पाकिस्तान के अंदर भारत के सैन्य अभियान पर एतराज जताते हुए इसे खेदजनक कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई चीन की नजरों में खेदजनक है।

हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं। हम दोनों पक्षों से शांति व स्थिरता के व्यापक हित के लिए काम करने, शांति कायम रखने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है। --------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।