ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर जला, अंधेरे में गांव
Gangapar News - -एक माह के भीतर एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर फूंक गए लालगोपालगंज। क्षेत्र के अंधियारी

क्षेत्र के अंधियारी गांव में प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल 25 केवीए का लगा ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर जलकर राख हो गया। जहां एक ओर भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है वहीं दूसरी तरफ ट्रांसफार्मर का जल जाना दोहरी मुसीबत पैदा कर रहा है। विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत अंधियारी गांव का ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर बीती रात तकरीबन 11:15 बजे धू-धू कर जल गया। साथ ही केवल पूरी तरह जलकर राख हो गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर ग्रामीण सहम गए क्योंकि आग की लपटे स्मार्ट मीटर व केबल्स को अपने आगोश में ले लिया था ।
धुआं का गुबार पूरे वायुमंडल में फैल गया। जिससे आसपास रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। लोगों ने खिड़की दरवाजा पूरी तरह बंद कर लिया। आग तकरीबन एक घंटा जलती रही।जब पूरी तरह स्मार्ट मीटर व केबल्स जल कर राख हो गया। तब जाकर आग शांत हुई। विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत बांधपुर, अंधियारी, बिजलीपुर,हाता, सम्हई ,अनापुर ,भीटी समेत तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांवों का ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। लोगों का मानना है कि ट्रांसफार्मर से स्मार्ट मीटर में लगने वाली केबल्स गुणवत्ता परक न होने की वजह से आग लग जाया करती है। दूसरी वजह यह भी बताया जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा जो ट्रांसफार्मर के खंभे में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। इसका उद्देश्य ट्रांसफार्मर से कुल कितनी बिजली खपत हो रही है। जिससे बिजली चोरी को आसानी से पता लगाया जा सके। इस उद्देश्य से लगाया गया स्मार्ट मीटर में क्षमता से ज्यादा कनेक्शन दिए जाने का भी कारण सामने आया है। फिलहाल जो भी है एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर का फुंक जाना सिस्टम में कुछ ना कुछ तो खामियां जरूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।