Two Juveniles Arrested for Arson on Police Inspector s Car in Saidabad दरोगा की कार जलाने वाले दो बाल अपचारी को पकड़ा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTwo Juveniles Arrested for Arson on Police Inspector s Car in Saidabad

दरोगा की कार जलाने वाले दो बाल अपचारी को पकड़ा

Gangapar News - सैदाबाद में बीते शनिवार को एक दरोगा की कार को दो बाल अपचारियों ने आग लगा दी। आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें ऐसा करने के लिए पांच हजार रुपए का लालच दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 5 March 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा की कार जलाने वाले दो बाल अपचारी को पकड़ा

सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बीते शनिवार की सुबह घर के बाहर खड़ी दरोगा की कार को दो लोगों ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया। मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। बाल अपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उन्हें ऐसा करने के लिए पांच हजार रुपए का लालच दिया था। मामले में पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत उतरांव थाने में तैनात हैं। जितेंद्र सैदाबाद बाजार में एक किराए के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार शाम खाना खाने के बाद वह सो गए। हमेशा की तरह उन्होंने अपनी कार व बाइक दरवाजे के बाहर खड़ी की थी। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे दो युवक सैदाबाद चौराहे की तरफ से आते हैं। पहले वह पास स्थित एक बाजार में रखे कबाड़ को आग लगाते हैं। कार के पास खड़ी बाइक से बोतल से पहले वह पेट्रोल निकालते हैं व पूरी कार में पेट्रोल छिड़कते हैं। इसके बाद कार में आग लगा देते हैं। कार में लगी आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट जाती है। लेकिन इसके पूर्व ही कार जलाने के बाद वह बाजार की तरफ की तरफ लौट जाते हैं। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना में कई सरकारी फाइलें जल गई हैं। शोरगुल सुनकर दरोगा ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। मामले में हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि बाल अपचारियों को धोकरी रोड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।