Water Supply Crisis in Bara Tehsil Due to Pipeline Failure पाइप लाइन टूटी, बारा में पेयजल संकट, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Supply Crisis in Bara Tehsil Due to Pipeline Failure

पाइप लाइन टूटी, बारा में पेयजल संकट

Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में जलापूर्ति करने वाली पाइप

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 18 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
पाइप लाइन टूटी, बारा में पेयजल संकट

बारा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन बिछाने के बाद पानी की आपूर्ति शुरू करते ही टूट गई। इससे बारा में न केवल पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है बल्कि र्घटनाओं की भी संभावना बढ़ गई है। तहसील मुख्यालय बारा की जलापूर्ति विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडर के मजरा कोटवारन का पुरवा में बने जल निगम के ट्यूबवेल से होती है।यह पाइप लाइन काफी दिनों से टूटी थी। एसडीएम बारा संदीप तिवारी के प्रयास से किसी तरह पाइप लाइन ठीक हुई और हाइवे से बारा तहसील मुख्यालय तक पुनः बिछाई गई किन्तु वह जलनिगम की पाइप दो दिन में ही लीक हो गई। इससे बारा खास की पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन नेशनल हाईवे से गुजरते हैं। रात में कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को कई बार दिया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।आज और कल का वादा कर अधिकारी समय व्यतीत कर रहे हैं।बारा निवासी आशीष केसरवानी, मोहित ग्राम प्रधान बारा संतोष कुमार जायसवाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण पेयजल की समस्या आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।