Water Supply Scheme in Tehsil Stalled Due to Neglect by Authorities लाखों की परियोजना ठप, नहीं मिल रहा लोगों को पानी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Supply Scheme in Tehsil Stalled Due to Neglect by Authorities

लाखों की परियोजना ठप, नहीं मिल रहा लोगों को पानी

Gangapar News - तकनीकी खामियों के चलते लाखों की परियोजना ठप, नहीं मिल रहा लोगों को पानी मेजा। तहसील परिसर में एस डी एम आवास के पास स्थापित पेयजल योजना मरंमत व रख रखाव

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 11 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
लाखों की परियोजना ठप, नहीं मिल रहा लोगों को पानी

तहसील परिसर में एसडीएम आवास के पास स्थापित पेयजल योजना मरम्मत व रख रखाव के अभाव में कई वर्षो से ठप पड़ी है। सपा के पूर्व विधायक गिरीश चन्द्र उर्फ गामा पांडेय के अनुसार यह योजना बहुत अच्छी थी, लेकिन संबधित अधिकारियों की लापरवाही से कुछ ही समय में खराब हो गई। मेजा के अधिवक्ता दुर्गेश तिवारी, मनोज कुमार शुक्ल सहित कई अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग पर पूर्व विधायक गामा पांडेय ने पूर्वांचल विकास निधि से तहसील परिसर में पेयजल की मंजूरी दिला दी थी। लाखों रुपये से स्थापित इस परियोजना का लोकार्पण पूर्व विधायक द्वारा 23 मई को कर दिया गया।

लोकार्पण के बाद वर्ष भर तो शुद्ध पेयजल मिला, इसके बाद तकनीकी खराबी से योजना पर ग्रहण लग गया। जल निगम की इस परियोजना के साथ मेजारोड बाजार के पटेल चौराहे पर लाखों की योजना स्थापित हुई थी, लेकिन मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के विस्तारीकरण होने पर इसे हटा दिया गया, इसका सामान कहां चला गया किसी को पता नहीं चल सका। योजना के हटा दिए जाने के बाद मेजारोड बाजार में पेयजल का संकट बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।