Water Supply Tank in Kohat Village Remains Unused After 10 Years Under Jal Jeevan Mission लाखों की लागत से बनी टंकी, फिर भी नहीं मिल पा रहा पानी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Supply Tank in Kohat Village Remains Unused After 10 Years Under Jal Jeevan Mission

लाखों की लागत से बनी टंकी, फिर भी नहीं मिल पा रहा पानी

Gangapar News - पालपट्टी हिन्दुस्तान संवाद। जल जीवन मिशन के तहत मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 6 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
लाखों की लागत से बनी टंकी, फिर भी नहीं मिल पा रहा पानी

जल जीवन मिशन के तहत मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट में 10 वर्ष पूर्व बनी पेयजल सप्लाई टंकी ग्रामीणों के लिए मात्र शोपीस बनकर रह गई है। इस टंकी से लाभान्वित होने वाले कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, सुजनी आदि गांवों के लोगों को टंकी से जल नहीं मिल रहा है। ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, काशी प्रसाद, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों के सुविधा के लिए लाखों खर्चकर बनवाई गई टंकी आज विभागीय उपेक्षा के चलते बेकार साबित हो रही है। ग्रामीण बताते हैं कि सरकार द्वारा हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने की मंशा पूरा होने में तो अभी समय लग रहा है लेकिन जनता की सुविधा के लिए बनवाई गई पेयजल सप्लाई टंकी से सुचारु रूप से जल सप्लाई व्यवस्था गांव के लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रही है। खराब पाइप लाइनों को बदला नहीं जा रहा और कर्मचारी भी नहीं रहते। जब टंकी बन रही थी तो ग्रामीणों ने यह आशा लगाया था कि अब गांव वालों को नल से जल मिलेगा। एक दो वर्षों तक तो कुछ गांवों तक नल से जल मिला उसके बाद से सरकार के विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीणों को सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल निगम विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेय जल सप्लाई टंकी के नल से लोगों को जल सुविधा मुहैया करने के मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।