विपणन केंद्र बहरिया पहुंचे कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य
Gangapar News - करनाईपुर। बहरिया विकास खंड के विपणन केन्द्र पर गेहूं की खरीदारी लगातार हो रही है।

बहरिया विकास खंड के विपणन केन्द्र पर गेहूं की खरीदारी लगातार हो रही है। बुधवार को कृषक समद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह पहुंचे और गेहूं खरीद का निरीक्षण किया। किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या से अवगत हुए। बतां दे कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी विपणन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदारी कराई जा रही है। बहरिया विपणन केंद्र पर बुधवार को 32 किसानों ने कुल 1500 क्विंटल किसानों से गेहूं की तौल करायी। केंद्र पर गेंहू की तौल कराने आये किसानों के लिए पीने का पानी और गुड़ का भी प्रबन्ध किया गया था। केन्द्र पर क्षेत्रीय किसनों के साथ विपणन निरीक्षक विकास शुक्ल और राजेश शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।