Wife and Son Murder Husband Over Domestic Violence Arrested हत्यारोपी पत्नी और बेटे के चेहरे पर नहीं था दु:ख, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWife and Son Murder Husband Over Domestic Violence Arrested

हत्यारोपी पत्नी और बेटे के चेहरे पर नहीं था दु:ख

Gangapar News - पत्नी और बेटे ने नशेड़ी पति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पति प्रतिदिन कलह करता था और मारपीट करता था। घटना के बाद पत्नी और बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी पत्नी और बेटे के चेहरे पर नहीं था दु:ख

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। रोज-रोज की कलह और नशेड़ी से मुक्ति के लिए पत्नी ने बेटे संग मिलकर रविवार को पति को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला था। मामले में हत्यारोपी पत्नी और बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त लाठी व डंडा भी पुलिस को बरामद कराया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर किसी भी प्रकार का पश्चाताप नहीं था। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।

शनिवार रात मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत मड़ार गांव निवासी 40 वर्षीय सियाराम पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल की लाठी डंडे से पीटकर उनकी पत्नी ममता पटेल और बेटे अरुण पटेल ने हत्या कर दी थी। दौरान पूछताछ पति की हत्यारोपी ममता ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद भी उसे कोई पश्चाताप नहीं है। पति प्रतिदिन नशे में घर आकर कलह और मारपीट करता था। शनिवार को सियाराम ने पत्नी का मंगलसूत्र और कुछ अन्य गहना उससे जबरन छीन कर कहीं बेंच दिया था और जब रात नशे में घर आया, तो इसी बात पर कहासुनी और मारपीट करने लगा। बेटे अरुण ने जब रोका तो सियाराम ने अरुण को पीटना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज होकर ममता ने भी लाठी से अपने पति को तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पति के बेहोशी और खून से लथपथ होने के बाद ममता ने मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर गांव से आपने भाई शिव और पिता राम लखन को बुलाया। दोनों सियाराम को एक डाक्टर को दिखाए। डॉक्टर ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया। बेटी आराध्या के तहरीर पर उसकी मां ममता और भाई अरुण पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुरवांदलापुर तिराहे से पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर माधव प्रसाद त्रिपाठी, दरोगा चंद्रपाल सिंह, योगेश यादव, महिला दरोगा नीरज सहित कई सिपाही शामिल रहे। पूछताछ में ममता और अरुण ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए आलाकत्ल एक लाठी और खून लगा डंडा बरामद कराया। सोमवार को पुलिस ने मां बेटे को लिखापढ़ी के बाद न्यायालय भेजा जहां से दोनों नैनी जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।