72 घंटे बाद भी किशोरी का नहीं लगा सुराग
Gauriganj News - भादर के रामगंज थाना क्षेत्र में, 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को खरीदारी करने गई लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए मोबाइल की सीडीआर...

भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे रामगंज बाजार में खरीदारी करने गयी थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी के न मिलने पर परिजनों ने गुरुवार को अज्ञात के विरुद्ध किशोरी को बहला फुसला कर भगाने का केस दर्ज कराया। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए उसके मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है। साथ ही रामगंज बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजयेन्द्र पटेल ने बताया कि चौकी इंचार्ज मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीडीआर के जरिये शीघ्र ही किशोरी का पता कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।