अमेठी-प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे 80 परीक्षार्थी
Gauriganj News - अमेठी में शनिवार को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। सेपियन स्कूल में 384 में से 338 और सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर में 265 में से 240 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। कक्षा नौ में 77...

अमेठी। शनिवार को जिले में दो परीक्षा केंद्रो पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दोपहर दो बजे से प्रवेश परीक्षा सेपियन स्कूल रायपुर फुलवारी व सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर केशवनगर में आयोजित की गई। सेपियन स्कूल परीक्षा केंद्र पर कक्षा छह में प्रवेश के लिए 384 परिक्षार्थियों में से 338 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर केशवनगर में कक्षा छह में 265 में से 240 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले 77 परीक्षार्थियों में से 68 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।