अमेठी-बिना ईयर टैगिंग के पशुओं को देख नाराज हुए डीएम
Gauriganj News - अमेठी के डीएम संजय चौहान ने गौरीगंज स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने 140 गोवंशों की स्थिति, आहार और चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। ईयर टैगिंग की कमी पर उन्होंने नाराजगी...

अमेठी। डीएम ने गुरुवार को विकासखंड गौरीगंज स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल सेम्भुई का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में मौजूद 140 गोवंशों की स्थिति, आहार, चिकित्सा सुविधा और साफ-सफाई की दशा का गहन अवलोकन किया। डीएम संजय चौहान के निरीक्षण में कई पशुओं की ईयर टैगिंग नहीं पाई गई। जिस पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई और तत्काल टैगिंग पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उपस्थित कर्मियो ने बताया कि एक गोवंश बीमार है, जिसका इलाज चल रहा है। हरे चारे की कमी पर डीएम ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि चारे की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
गौशाला में 350 कुंतल भूसा और 45 बोरी पशु आहार उपलब्ध है, जिसे नियमित मात्रा में वितरण करने को कहा गया। स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण अभिलेख, भूसा रजिस्टर और केयरटेकर भुगतान की भी समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि बीमार व दुर्बल गोवंशों की देखभाल में कोई कोताही न हो और परिसर की सफाई उच्चस्तरीय बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।