Amethi s Micro Irrigation Scheme 1260 Hectares Target for Farmers ड्रिप सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi s Micro Irrigation Scheme 1260 Hectares Target for Farmers

ड्रिप सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

Gauriganj News - अमेठी में उद्यान विभाग द्वारा संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन योजना के तहत 2025-26 हेतु 1260 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 29 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
ड्रिप सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

अमेठी, संवाददाता। उद्यान विभाग द्वारा संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन योजना वर्ष 2025-26 हेतु जिले को 1260 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं स्प्रिंकलर सिंचाई उपकरणों की स्थापना पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को 65 से 90 प्रतिशत तक की दर से अनुदान प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य कम जल उपयोग से अधिक फसल उत्पादन को बढ़ावा देना है। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर लघु व सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। पोर्टेबल एवं स्प्रिंकलर सिस्टम पर लघु किसानों को 75 पतिशत और सामान्य किसानों को 65 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है। उन्होंने यह भी बताया कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक किसान संबंधित विकासखंड या जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भूमि अभिलेख एवं आधार कार्ड के साथ स्पष्ट फोटोग्राफ अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।