रिश्वत मामले में अधिकारी व सीए की दो दिन के लिए बढ़ाई हिरासत
नई दिल्ली में राउज एवेन्यू अदालत ने फेसलेस आयकर योजना से जुड़े रिश्वत मामले में आयकर अधिकारी विजयेंद्र आर और सीए डीके अग्रवाल की सीबीआई हिरासत की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। सीबीआई ने नई जानकारी...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने फेसलेस आयकर योजना से जुड़े रिश्वत मामले में आयकर अधिकारी और सीए की सीबीआई हिरासत की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। पहले मिली तीन दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि खत्म होने पर मंगलवार को आयकर उपायुक्त विजयेंद्र आर और सीए डीके अग्रवाल को मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने उनकी हिरासत अवधि पांच दिन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने दो दिन की मंजूरी दी है। जांच एजेंसी ने कुछ नए तथ्य मिलने का दावा किया। जिसके लिए इलेक्ट्रानिक डेटा की पुष्टि के अलावा आगे जांच की आवश्यकता है। अदालत ने उन्हें एक मई को पेश करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।