Extreme Heat Wave Hits Amethi Maximum Temperature Reaches 43 C अमेठी:गर्मी और लू से बेहाल हुआ जनजीवन, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsExtreme Heat Wave Hits Amethi Maximum Temperature Reaches 43 C

अमेठी:गर्मी और लू से बेहाल हुआ जनजीवन

Gauriganj News - अमेठी में भीषण गर्मी के कारण अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए छांव और ठंडे पेय पदार्थों की तलाश कर रहे हैं। बिजली कटौती ने भी परेशानियों को बढ़ा दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 23 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी:गर्मी और लू से बेहाल हुआ जनजीवन

अमेठी। संवाददाता जिले में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिनभर तेज गर्म हवाएं चलती रहीं। जिससे लोग मुंह ढंककर और सिर पर कपड़ा बांधकर ही सड़कों पर निकले।

गर्मी से राहत पाने की कोशिश में लोग छांव, पेड़ और ठंडे पेय पदार्थों की तलाश करते रहे। बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। मंगलवार की रात रामनगर फीडर समेत कई अन्य फीडरों पर कई घंटों तक बिजली गुल रही। कई इलाकों में फाल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित रही। जिन्हें दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की गई। बुधवार को भी दिनभर रोस्टिंग की प्रक्रिया चलती रही। बिजली विभाग के अनुसार गर्मी के साथ बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। ग्रामीण इलाकों में तो कई-कई घंटे बिजली गायब रहना आम हो गया है। परिषदीय विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव तो किया गया है, लेकिन जिले के कई स्कूलों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है। इन विद्यालयों में बच्चे गर्मी से बेहाल रहे। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी का सीधा असर बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है। किसी भी ब्लॉक में उपस्थित 80 प्रतिशत से अधिक नहीं है कुछ ब्लाकों में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 70प्रतिशत के भी नीचे रही।

बनाया गया कोल्ड वार्ड

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अस्पताल भी अलर्ट हो गए हैं। जिला अस्पताल में एक कोल्ड वार्ड बनाया गया है। जिसमें हीट स्ट्रोक से पीड़ित लोगों को इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 4 से 5 लीटर तरल पदार्थ लेना चाहिए। इसके साथ यदि बहुत आवश्यक न हो तो सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक घर से बाहर न निकलें। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और घरों में रहने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।