अमेठी-सड़क किनारे घायल मिली महिला की मौत
Gauriganj News - जगदीशपुर के कमरौली थाना क्षेत्र में एक महिला घायल अवस्था में सड़क किनारे मिली। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो पाई...

जगदीशपुर। बीते मंगलवार की देर शाम कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पूरे हैदर अली का पुरवा के पास एक महिला सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिली थी। जिसे एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। पूरे हैदर अली का पुरवा के पास मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने एक महिला को घायल अवस्था में देखा। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को सीएचसी जगदीशपुर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि महिला को गांव के कुछ लोगों के साथ एक एंबुलेंस से लाया गया था।
हालांकि महिला को भर्ती कराने के बाद ग्रामीण बिना अपना नाम पता बताए ही चले गए। इस संबंध में एसएचओ जगदीशपुर डीके यादव ने बताया कि मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव को 72 घंटों के लिए मोर्चरी में संरक्षित कराया गया है। वहीं एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है। अगर जानकारी मिलती है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।