Ration Scandal Case Filed Against Kotedar for Not Distributing Ration After Thumb Impression अमेठी-मनीरामपुर के कोटेदार पर केस दर्ज, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRation Scandal Case Filed Against Kotedar for Not Distributing Ration After Thumb Impression

अमेठी-मनीरामपुर के कोटेदार पर केस दर्ज

Gauriganj News - मनीरामपुर में राशन वितरण मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्डधारकों को राशन न देने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार रवीन्द्र बहादुर यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जांच में कई कार्डधारकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 8 Feb 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-मनीरामपुर के कोटेदार पर केस दर्ज

भेटुआ। वितरण मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद भी कार्डधारकों को राशन न देने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने डीएम की अनुमति के बाद विकास खंड की ग्राम पंचायत मनीरामपुर के कोटेदार के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज को तहरीर देकर पूर्ति निरीक्षक अमेठी शुभम ने बताया कि बीते 4 फरवरी को उन्होंने मनीरामपुर में कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोटेदार रवीन्द्र बहादुर यादव स्टाक रजिस्टर नहीं दिखा सके। जिसके बाद ग्राम सभा के कार्डधारकों से बयान दर्ज किए गए। जिसमें कई कार्डधारकों ने बयान दिया कि उन्हें बीते माह दिसम्बर और जनवरी का राशन नहीं दिया गया। जबकि मशीन में अंगूठा लगवाकर पर्ची दे दी गई। कुछ कार्डधारकों ने तीन माह से राशन न मिलने की बात कही। वहीं कई कार्डधारकों ने हर महीने राशन मिलने की बात कही। पूर्ति निरीक्षक ने गोदाम का निरीक्षण किया तो 95 बोरी गेहूं व 103 बोरी चावल स्टाक में कम पाया गया। जिसके बाद दुकान में मौजूद स्टाक को बंदोइया के कोटेदार के सुपुर्द कर उन्हें सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार रवीन्द्र बहादुर यादव के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।