1.95 करोड़ की बर्तन खरीद पर उठाए सवाल
Gauriganj News - अमेठी में परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील के लिए बर्तन खरीद को लेकर सवाल उठने के बाद बीएसए संजय तिवारी ने थर्ड पार्टी जांच का आदेश दिया है। जांच टीम स्कूलों में जाकर खर्च की वास्तविकता की जांच करेगी।...

अमेठी। संवाददाता परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील के लिए बर्तन खरीद को लेकर उठे सवालों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने थर्ड पार्टी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर एडीओ पंचायत, सीडीपीओ और एक अन्य अधिकारी की टीम गठित की गई है। जो सभी स्कूलों में जाकर खर्च की वास्तविकता की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। एमडीएम योजना के अंतर्गत बर्तन खरीद के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच परिषदीय स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर 10 हजार से 25 हजार रुपये तक की धनराशि भेजी गई थी।
कुल मिलाकर इस मद में 1.95 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। हालांकि ब्लॉकों में हुई बर्तन खरीद की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को अब तक नहीं सौंपी गई है। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को बार-बार पत्र भेजे जाने के बावजूद जानकारी नहीं दी गई, जिससे संदेह की स्थिति उत्पन्न हुई। अब गठित जांच टीम मौके पर जाकर यह जांच करेगी कि वास्तव में बर्तन खरीदे गए या नहीं। खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी रही या नहीं और धन का उपयोग सही दिशा में हुआ या नहीं। बीएसए ने कहा कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।