अमेठी:अनियंत्रित बाइक पलटने से दो घायल
Gauriganj News - शुकुल बाजार में बाइक से रिश्तेदार के जन्मदिन पार्टी में जा रहे दो युवक सड़क किनारे बाइक पलटने से घायल हो गए। लखनऊ के कृष्णा तिवारी और प्रदीप तिवारी को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। उपचार के बाद...

शुकुल बाजार। रिश्तेदार के यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो युवक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से घायल हो गए। लखनऊ निवासी कृष्णा तिवारी 20 वर्ष तथा प्रदीप तिवारी 22 वर्ष शनिवार की दोपहर अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव में अपने रिश्तेदार राजकुमार तिवारी के घर आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाबा बाजार के पास पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद डाक्टरों ने आराम होने पर दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।