cm Rekha Gupta watched akshay kumar kesari 2 tells how the film was full details रेखा गुप्ता ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी-2, हॉल से निकलकर बताया कैसी लगी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm Rekha Gupta watched akshay kumar kesari 2 tells how the film was full details

रेखा गुप्ता ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी-2, हॉल से निकलकर बताया कैसी लगी

  • दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा थीं। उन्होंने हालांकि केसरी-2 आधी ही देखी। रेखा गुप्ता ने कहा कि फिल्म देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा यह बहुत शानदार फिल्म है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 15 April 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
रेखा गुप्ता ने देखी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी-2, हॉल से निकलकर बताया कैसी लगी

अक्षय कुमार,आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म केसरी-2 रिलीज के लिए तैयार है। आने वाले शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को इसे सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। उससे पहले आज आज एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा थीं। उन्होंने हालांकि केसरी-2 आधी ही देखी। रेखा गुप्ता ने कहा कि फिल्म देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा यह बहुत शानदार फिल्म है।

केसरी-2 देखकर स्क्रीनिंग हॉल से बाहर निकलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ये बहुत ही शानदार फिल्म है। मैंने आधी फिल्म देखी है और पूरी देखना चाहती हूं। मैं हमेशा कहती हूं कि हमें देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा,लेकिन हम देश के लिए जीना शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। कैसे जलियांवाला बाग ने एक खूनी बैसाखी देखी। करोड़ों लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान दी, लेकिन हम उनके नाम तक नहीं जानते। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश के लिए जीना शुरू करें। मैं इस समय बहुत भावुक हूं।

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े एक मुकदमे की कहानी है। तब जनरल डायर के जुल्म से गई बड़ी संख्या में लोगों को खोने वाले परिवार वालों की ओर से केस लड़ने वाले और सच सामने लाने की कोशिश एक भारतीय वकील ने की थी। उस वकील का नाम सी.शंकरन नायर था। इतिहास में 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार का जिक्र तो है, पर वकील शंकरन नायर का जिक्र बहुत कम। अक्षय कुमार ने केसरी-2 में इसी वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है। अक्षय कुमार केसरी के पहले भाग में भी थे, तब उन्होंने एक सिख योद्धा का किरदार निभाया था।